विद्यालय विकास में बढ़चढ़कर सहयोग करें :ओमेन्द्र शाक्य




पुरातन छात्र कोष की गई स्थापना



बदायूँ:- जिलाधिकारी बदायूँ श्री दिनेश कुमार सिंह जी की अनूठी पहल "पुरातन छात्र सम्मान समारोह" के अन्तर्गत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर में पुरातन छात्र सम्मान समारोह के आयोजन के समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र सक्सेना ने कहा कि विद्यालय विकास में पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, बस विद्यालय से लगाव की आवश्यकता है।


सम्मान समारोह में पूर्व छात्र ओमेन्द्र शाक्य ने कहा कि आज विद्यालय आने पर छात्र जीवन की विभिन्न यादें जेहन में ताज़ा हो गयीं। साथ ही उन्होंने विद्यालय विकास में साथियों से बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहन भी किया।पूर्व छात्रों में ओमेन्द्र शाक्य, नन्हे लाल, भुवनेश्वर, काजल, आदि को सम्मानित किया गया।


इससे पूर्व पुरातन छात्रों को वैज लगाकर सम्मान देने के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें विद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया गया।


इस अवसर पर पुरातन छात्र कोष की स्थापना भी की गई। शीघ्र ही अपने साथियों को जोड़ने का आश्वासन भी मिला। पुरातन छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उनके द्वारा विद्यालयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।


इस अवसर पर विपिन कुमार शर्मा, भारती निर्मल, हिमांशु सक्सेना, भारती शाक्य, शिप्रा आर्य, खुशीराम, आशीष, सचिन, तनु शाक्य, विशाल कश्यप की प्रमुख भूमिका रही।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता