थाना शाहगंज प्रयागराज हरियाणा की ट्रक अवैध शराब


 


प्रयागराज:- प्रयागराज शराब की पेटी को चावल की बोरी से लाद कर ले जा रहे थे।पुलिस ने घेराबंदी कर क्या गिरफ्तार1000 पेटी जिसकी कीमत तकरीबन 40 लाख रू है चावल की बोरियों में शराब का गोरखधंधा, पढ़िए पूरी कहानी तस्करी जानवरों की हो, शराब या किसी दूसरी चीजों की, इसे अंजाम देने वाले हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन चाह ले तो इनकी एक नहीं चलने वाली। जी हां, हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रयागराज में शनिवार को पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है।


पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब तस्करों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी। ट्रक में चावल की बोरियां लादी गई थीं। गेट की तरफ की बोरियों में केवल चावल था, लेकिन आगे की चावल की बोरियों में शराब की बोतलें भर दी गई थीं। तस्करों ने सोचा था कि बाहर से पन्नी से ढकने से ऐसा लगेगा जैसे चावल की खेप गोदाम से मार्केट में पहुंचाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए मजदूरों को भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है जिससे पुलिस की टीम ट्रक को रोके और सवाल पूछे तो क्या और कितना बोलना है, यह पता रहे। शनिवार सुबह जब यह ट्रक शाहगंज में एक ज्योतिष संस्थान के करीब पहुंचा तो पुलिस की टीम को गाड़ी का नंबर मिटा होने से शक हुआ। फौरन ट्रक को रोका गया और थोड़ी देर में साफ हो गया कि पुलिस ने अवैध शराब की सैकड़ों पेटियां पकड़ी हैं। फिलहाल बोरियों को उतारा जा रहा है। अभी शराब की पेटियों की गिनती होनी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चावल की बोरियों में शराब की सैकड़ों पेटियां पकड़ी गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने शाहगंज पुलिस की प्रशंसा की है।


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा