सहारनपुर जिला अस्पताल में आधुनिक किस्म के बेड मरीजो को कराए जा रहे हैं उपलब्ध


 


सहारनपुर:- सहारनपुर जिला अस्पताल में सहारनपुर के सीएमएस द्वारा मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए आधुनिक किस्म के बेड। मरीजों को उपचार के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना होगा आसान। जिला अस्पताल सहारनपुर की एक अच्छी पहल।


जिला अस्पताल सहारनपुर के सीएमएस एस के वार्ष्णेय ने बताया कि जब दिल्ली कै मेक्स बालाजी व एम्स हॉस्पिटल में आधुनिक किस्म के बेड हो सकते हैं तो मुझे लगा कि हमारे जिला सहारनपुर में भी इसी प्रकार के बेड होने चाहिए।


जिससे मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कोई परेशानी न आये। कई बार मरीजों को ग्लूकोज की रेप व खून चढ़ाने की बोतल नही होती है जिससे वे 1 साल से दूसरे जाने पर कई बार उनके हाथ से बाहर निकल जाती है यह सब देखते हुए हमने जिला अस्पताल सोनपुर में ऐसे आधुनिक किस्म के बेड का इंतजाम कराया है।


सीएमएस एस0 के0 वार्ष्णेय ने यह भी बताया कि 29 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर आए थे।उन्होंने यह पूछा था कि यहां पर किसी चीज की कोई कमी तो नहीं है तो मैंने उनसे कहा कि जिला अस्पताल में सभी चीज आपने उपलब्ध करा दिए हैं।


बस अब आपकी अनुमति हो तो कुछ प्राइवेट डॉक्टर अपनी फ्री सेवाएं देना चाहते हैं। इसके अनुमति आपसे चाहिए अगर मुख्यमंत्री का आदेश होगा तो जल्दी कुछ निशुल्क प्राइवेट डॉक्टर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने शुरू कर देंगे।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण