सड़क मार्ग पर किया अतिक्रमण मक्का सुखाने के लिये, राहगीर कैसे निकलें


 


इटावा:- जसवन्तनगर क्षेत्र के ग्राम धरवार से भारद्वाज पुर संपर्क मार्ग को दबंग किसानों ने मक्का  सुखाने के लिये उपयोग में ले रखा है इस सड़क से होते हुए सैकड़ो मोटरसाइकिल सवार ,सायकिल सवार बाजार के लिये जाते हैं यदि मक्के के ऊपर पहिया वाहन का चढ़ गया तो गाली गलौज करने पर आमादा हो जाते हैं कहते हैं कि बगल में जो किनारे से सड़क खाली पड़ी उधर किनारे से मोटरसाईकिल निकाल कर नहीं ले जा सकते हो यदि जरा सी भी तेज गति से बाइक या साईकिल चलाते समय मक्के पर चढ़ जाती तो फिसल कर चालक और वेठने वाले सड़क पर गिर कर घायल हो जाते हैं घायल हुए लोगों से जब पूछा आपका नाम क्या है तो बोले कि मेरा नाम लिख दोगे तो मेरी आपसी दुश्मनी हो जाएगी मुझे तो यहीं पर रहना थोड़ी बहुत खरोंचे आई है दवा ले लेंगे ठीक हो जाएंगी लेकिन मक्का सुखाने वालों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है।दो पहिया वाहन भी नही निकल पाते हैं चार पहिया वाहन निकलेंगे कैसे प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक