रोडवेज कर्मी को गोली मारने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार – जेल में बंद बाल्मीकि ने वीडियो कॉलिंग के जरिये मांगी थी फिरौती 


 


रूड़की:– 10 जुलाई की शाम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नंदविहार कालोनी निवासी सुभाष को दो बदमाशों के द्वारा गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इतना ही नहीं पुलिस ने गोली मारने वाले दोनों बदमाश फरमान और साबिर को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और दो तमंचे भी बरामद किये है यह दोनों बदमाश हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है


बता दे की 10 जुलाई की शाम रोडवेज कर्मचारी सुभाष को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी गोली लगने के बाद सुभाष घायल हो गए थे घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था गंगनहर पुलिस ने सुभाष की पत्नी चित्रा की तहरीर के आधार पर जेल में बंद प्रवीण बाल्मीकि सहित चार लोगो पर मुकदमा दर्ज किया था सुभाष की पत्नी चित्रा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था की कुछ समय पहले प्रवीण बाल्मीकि के द्वारा कुछ लड़को के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करके पांच लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी


सुभाष को गोली मारने की घटना में गंगनहर पुलिस ने जांच में पाया की गोली मारने वाले शूटर पहले भी प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम कर चुके है प्रवीण बाल्मीकि अभी जेल में बंद है और अपने रिश्ते के भतीजे मनीष के जरिये लोगो को फिरौती सन्देश भेज रहा है और फिरौती नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी और गोली मारने जैसे कार्य करवा रहा है एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया की जेल में बंद प्रवीण बाल्मीकि के द्वारा वीडियो कॉलिंग के जरिये फिरौती मांगने की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता