पुलिस बीमार जिला अस्पताल खामोश अधिकारी बेखबर


 


इटावा:- शुक्रवार शाम अचानक डायल हंड्रेड का एक सिपाही बीमार हो गया ‌वह उल्टी दस्त तथा बुखार से पीड़ित था।इस घटना की सूचना काली वाहन मंदिर पर तैनात पुजारियों ने किसी व्यक्ति को दी।उसने उस डायल हंड्रेड 1619 के सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की तथा उसे बदहाली की हालत में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर सिफ्ट कर दिया।जो पुलिस जिला अस्पताल में हुड़दंग मचा रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए आती है तथा जिला अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा करती है उन अस्पताल के कर्मचरियों ने बीमार होने पर डायल हंड्रेड के सिपाही की भी नहीं सुनी और उसे आम आदमियों की तरह वार्ड में धकेल दिया।उसे सोने के लिए तकिया तथा चादर भी नहीं मिली। जब बाढ़ बॉय से लिखित में देने के लिए कहा तो उसने खड़का कर उससे कहा कि चुपचाप सोना हो तो सो जाओ यह जिला चिकित्सालय है कोई प्राइवेट अस्पताल नहीं है इस घटना के बाद सवाल उठता है कि जब पुलिस के साथ यह सुलूक हो है सकता है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक