नंदवल गाँव के मुख्य मार्गों पर तालाब जैसा हाल,अभी बाकी है पूरी बरसात


 


जल भराव से आना जाना हुआ दुशवार,मेन मार्ग पर भरा वर्षा का पानी बाई पास पारले सेवा केन्द्र मार्ग पर नदी जैसा हाल


बहराइच:- बहराइच के नंदवल फखरपुर थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल ग्राम सभा में राह चलना दुशवार हो गया है। छुट पुट बारिस से नंदवल वजीर गंज मार्ग पुरवा पर राह चलना मुश्किल हो गया है।ज्ञात हो कि पी0 डब्लू0 डी0 द्वारा पुरवा पर नाले का निर्माण कराया गया था।गांव निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि नाले के पानी की निकास की ब्यवस्था न होने के कारण नाले के दोनों मुह बन्द पड़े हैं।तथा लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण सड़क किनारे तक कर लिया गया है। जिससे पैदल निकलना मुश्किल है।उससे भी ज्यादा मुश्किल पारले सेवा केन्द्र से बाई पास नंदवल जाने वाले मार्ग का और बुरा हाल है।सड़क दिखाई नहीं पड़ती है, नदी जैसा दिख रहा है।जबकि पूरे गांव के लोग इसी रास्ते से हो कर बाहर अपने काम के लिए निकलते हैं।नंदवल वजीर गंज मार्ग पर मंझारा तौकली , सँगवा, समदा अलीपुर दरोंना, आदि तमाम गांवो के लोग हजारों की संख्या में इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।गांव निवासी सतीश वर्मा,बनवारी लाल सोनी , मलखे पाल , सन्तोष यादव सोनू गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि गया प्रसाद के मकान के पास बाबा के स्कूल जाने वाले मार्ग पर जल भराव हो जाने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में विशेष परेशानी होती है।अब देखना ये होगा कि प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही होती है।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी