मुरादाबाद से पेशी पर आये कैदीयों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर हुए फरार

 

 

सम्भल:- चंदौसी अदालत में पेशी के बाद मुरादाबाद जेल लौटते समय बनियाठेर थाना इलाके में तीन बंदियों ने सिपाहियों की आंख में मिर्ची झोंककर उन्हें बेबस कर दिया और फिर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों कैदी वैन की ग्रिल टेढ़ी करके एक सिपाही की रायफल लेकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे मंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। तीनो फरार बंदी मुरादाबाद के 2014 के चर्चित इंजीनियर अपहरण और हत्याकांड के आरोपी थे। 20 जुलाई को ही इस मामले में फैसला होने वाला था। मरने वाले दोनों सिपाही मूल रूप से बिजनौर के बताए जा रहे हैं। वे इन दिनों संभल पुलिस लाइंस में तैनात थे।

 

बुधवार को मुरादाबाद जेल से 24 विचाराधीन बंदियों को संभल की चंदौसी अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। अदालत में पेशी के बाद शाम पांच बजे बंदियों को वैन से वापस मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। कैदी वैन अभी चंदौसी से दो किलोमीटर ही दूर निकली थी तभी वैन में सवार तीन बंदियों बहजोई थाना इलाके के रम्पुरा गांव निवासी शकील और कमल तथा बहजोई के ही भरतपुर निवासी धर्मपाल ने अचानक वैन में मौजूद सिपाहियों ब्रजपाल व हरेंद्र की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। सिपाही कुछ समझ पाते इससे पहले वे ग्रिल टेढ़ी करके भागने की कोशिश करने लगे। इस पर दोनों सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर तमंचों से कई फायर कर दिए और घायल सिपाही की राइफल छीन ली। चलती कैदी वैन में फायरिंग की आवाज सुनकर चालक ने वैन रोकी और आगे बैठे एक दरोगा व एक सिपाही उतरकर पीछे की तरफ भागे। इस बीच तीनों कैदियों ने वैन का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया और शकील,कमल व धर्मपाल वैन से उतरकर फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए। बदमाश सिपाही से छीनी गई एक राइफल अपने साथ ले गये। दो सिपाहियों की हत्या कर तीन बदमाशों के फरार हो जाने की खबर से पुलिस में हड़कम्प मच गया। जनपद के सभी थानों की पुलिस को सतर्क कर मुख्य मार्गो पर चैकिंग में जुटा दिया गया जबकि पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरु करा दी। रामपुर,मुरादाबाद,बदायूं व अमरोहा की पुलिस को भी एलर्ट कर दिया गया है।

रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अंसारी