मॉर्डन तहसील स्थित सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन


 


इटावा:- जसवंतनगर:मॉडर्न तहसील स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और अपर सीओ सिटी डा रामयश ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण किया। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के गांव जगसौरा निवासी रवि कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके मकान को जाने वाले रास्ते को पडोसी ने बंद कर दिया जिससे घर मे आगमन बाधित होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीएम को उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश को मौके पर मौके पर टीम भेजने को आदेशित कर जगसौरा में राजस्व व पुलिस टीम भेजकर उक्त मामले का निस्तारण कराया। इसी प्रकार ग्राम कुरुसैना में एक महिला के घर की दीवार पर दरवाजा लगाए जाने की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा युवक को मौके पर लाया तो दबंगई पर उतारू होने पर युवक को थाने पहुंचाया गया। राजस्व टीम भेजकर महिला की शिकायत दूर कराई गई। इस मौके पर डेढ दर्जन से अधिक फरियादियों के शिकायतें दर्ज की गई जिसमें राजस्व विभाग की अधिक थी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह, तहसीलदार रामानुज, नपा अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव, पूर्तिनिरिक्षक लिपिक आरफा आदि कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक