लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र का आगाज, क्या बोले दिनेश शर्मा


 


लखनऊ:- विश्वविद्यालय में 2019- 20 शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ आज से हो गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित 2019_20 शैक्षणिक सत्र कार्यक्रम में डिप्टी सीएम समेत विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए।


इस अवसर पर नये सत्र में आने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली सभी नए छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में स्वागत है और यहां से आप सभी छात्रों की जिंदगी को नई दिशा मिलेगी दिनेश शर्मा ने कहा कि शैक्षिक जीवन में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मगर हमें कभी भी अपने मन में नकारात्मक सोच नहीं पैदा करना चाहिए क्योंकि यदि हम नकारात्मक सोचेंगे तो हम अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे और यह नकारात्मक सोच हमें असफल भी बना सकता है।

इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि सकारात्मक सोच और साहस ही एक छात्र का सबसे बड़ा हथियार होता है जिसके माध्यम से वह अपने जीवन में  प्रत्येक कठिनाइयों का सामना करके एक कामयाब नागरिक बनता है और अपने साथ-साथ अपने प्रदेश और देश का भी नामरौशन करता है दिनेश शर्मा ने कहा कि ये बहुत ही गौरव की बात है की लखनऊ विश्वविद्यालय अपने 100 वर्ष पूरे करने वाला है उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में एक अध्यापक की सेवाएं दिया करते थे आज वही का मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित कर रहे हैं यह उनके लिए बहुत ही ज्यादा सम्मान की बात है।