कलियर बनता जा रहा है नशे का बड़ा अड्डा – खुलेआम बिकती है नशीली दवाइयां


 


रूड़की:– विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के नाम पर मशहूर पिरान कलियर अब नशे के अड्डे के नाम से भी मशहूर होता जा रहा है यहां के ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाइयां खुलेआम बिकती नजर आती है सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है की ड्रग कंट्रोल विभाग यहाँ इन नशे के कारोबारियों पर कोई कार्यवाही तक नहीं करता है यहां कभी पंजाब की पुलिस छापा मारकर नशे की दवाइयों की खेप पकड़ती है तो कभी राजस्थान पुलिस कार्यवाही करती हुई नजर आती है दिल्ली,हरियाणा पुलिस भी कई बार कलियर में नशीली दवाइयों को लेकर छापा मारी कर चुकी है लेकिन स्थानीय ड्रग विभाग को यहाँ चल रहा नशे का अवैध कारोबार नजर नहीं आता है क्यों नजर नहीं आता है यह आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है


ताजा मामला 13 जुलाई का है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की नितिका खंडेलवाल के द्वारा एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जाता है और भारी मात्रा में नशीली दवाइंया पकड़ी जाती है जानकारी मिली है की मेडिकल स्टोर पर बैठे एक युवक को भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा पुलिस हिरासत में भेज दिया जाता है हांलाकि मेडिकल स्टोर स्वामी अहतशाम अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे की दवाएं बरामद होने के बाद मेडिकल सील कर दिया जाता है और ड्रग कंट्रोल विभाग की आगे की कार्यवाही के लिए सुचना दे दी जाती है जिसके बाद आज ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम कलियर पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू कर देती है लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी ड्रग इंस्पैक्टर चंद्रप्रकाश नेगी से जब फोन पर बातचीत हुई और पूछा गया की कितनी नशीली दवाइयां मिली है तो उनका कहना था की अभी यह कहना मुश्किल है अभी कार्यवाही जारी है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता