जान जोख़िम में डालकर बच्चे जाते हैं स्कूल


 


बरेली/मीरगंज:- एक तरफ योगी संचारी रोगों से बचाव हेतु दस्तक 2 अभियान चला रही है दूसरी तरफ बच्चे और शिक्षक स्कूल जाने के लिए गन्दे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं ऐसे में अगर बच्चे संचारी रोगों से ग्रसित हो जाते तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी, ताजा मामला हुरहरी के स्कूल परिसर का है।जहाँ पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक हुरहुरी के परिसर में जबरदस्त जलभराव के कारण सैकड़ों बच्चों को विद्यालय जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय स्टाफ भी कड़ी मशक्कत के बाद पहुंच सका। न्याय पंचायत गुलरिया के संसाधन प्रभारी देव रतन गंगवार ने बताया प्रत्येक साल जलभराव की समस्या हो जाती है जिसके कारण शिक्षण कार्य में व्यवधान होता है। प्राथमिक विद्यालय के जाहिद हुसैन तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अतर सिंह ने वरिष्ठ एबीआरसी लाल बहादुर गंगवार को बताया प्रत्येक वर्ष उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाता है उसके बाद भी अधिकारियों के कानों पर जूँ नहीं रेंग रही है इसीलिए जलभराव की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री शेर सिंह ने विभागीय अधिकारियों क सूचित कर दिया है शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा