एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर बाइक सवार दंपति से लूट


 


इटावा:- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाऊपुरा के पास में बाइक सवार दंपती के साथ लूट की गई दिनदहाड़े लूट की घटना होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बाइक सवार दंपती अपनी ससुराल जा रहे थे तभी उसराहार की तरफ से चौबिया क्षेत्र की तरफ आ रहे अपाचे सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति को लूट कर वापस उसराहार की तरफ फरार हो गए।


नवरत्न सिंह पुत्र राकेश कुमार राठौर अपनी पत्नी अरुणा उर्फ नीरज राठौर निवासी पिलोवर थाना वैदपुरा अपने बच्चे के साथ अपनी ससुराल गांव ढेलढाली थाना ऐरवा कटरा जिला औरैया जा रहा था वह एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से होते हुए जा रहा था जैसे ही वह उसराहार क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाऊपुरा पुल के समीप पहुंचा तभी उसराहार की तरफ से आ रहे 2 अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को देखते हुए आगे निकल गएआगे निकलने के बाद में दंपति को देखकर वह पीछे मुड़े और ओवरटेक करके नवरत्न सिंह के कनपटी में तमंचा लगाकर लूटपाट की जिसमें बाइक सवार दंपती से सोने की चार अंगूठी एक जंजीर एक मंगलसूत्र 1 जोड़ी झाले एक जोड़ी तोड़िया लूट कर उसराहार की तरफ भाग गए घटना होने के बाद महिला रोने लगी और उसने इसकी जानकारी फोन पर परिजनों को दी तभी राहगीरों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण असफल रहे और बदमाश भाग गए इधर एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर उसराहार चौबिया के बॉर्डर पर चौबिया क्षेत्र में थाना अध्यक्ष सतीश यादव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे घटना की जानकारी उनको जैसे ही हुई वह तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर जांच की लेकिन घटना उसराहार थाना क्षेत्र की थी उधर उसराहार पुलिस ने घटना को चौबिया क्षेत्र का बताकर टरकाने का प्रयास किया लेकिन बाद में घटना उसराहार क्षेत्र की है ही निकली और बाइक सवार दंपती अपने परिजनों के साथ उसराहार थाने में पहुंचे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक