ए डी हेल्थ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण


 


बरेली/मीरगंज:- योगी सरकार की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए निकले , मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एडी हेल्थ राकेश दुबे और जे डी एस पी अग्रवाल ने निरीक्षण किया ,ए डी हेल्थ ने नेत्र विभाग ,इमरजेंसी वार्ड ,जच्चा बच्चा वार्ड ,फार्मासिस्ट विभाग सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया ,जच्चा बच्चा वार्ड मे उन्होंने वहाँ भर्ती मरीज और उनके परिजनों से बात की , मरीजो के परिजनों ने अस्पताल परिसर मे सब कुछ ठीक बताया ,ए डी हेल्थ लेबर रूम मे व्य्वस्था को देख संतुष्ट नजर आए उन्होंने जल्द रूम मे ए सी लगवाने की बात कही ,महिला प्रसाधन मे पानी टपकता देख ए डी हेल्थ ने सीएचसी अधीक्षक को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए।योगी सरकार द्वारा संचारी रोगों से संवंधित चलाये जा रहे दस्तक 2 अभियान की समीक्षा की और उसमें तेज़ी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों के माध्यम से गाँव गाँव जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए कहा ।सीएचसी मे सालो से खराब पड़ी एक्स रे मशीन के बारे में जब ए डी हेल्थ से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक्स रे मशीन के खराब होने की बात अभी मेरे संज्ञान मे आयी है मशीन को जल्द सही करवाया जाएगा ।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा