डिप्टी सीएम मौर्या ने किए बाँके बिहारी के दर्शन


 


वृन्दावन:- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कान्हा की नगरी वृंदावन आये, यहां वह पहले विश्वविख्यात बांके बिहारी मंदिर जी की शरण मे पहुंचे।


जहां उन्होंने बिहारी जी के दर्शन कर विधिवत पूजा की। वही उनके साथ आये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिहारी जी के समक्ष शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया इस बीच सेवायत द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कराने के पश्चात माल्यार्पण कर एवं ठाकुर जी का अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया वृंदावन पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य आध्यात्मिक भाव में नजर आए और काफी देर तक बिहारी जी के समक्ष खड़े होकर अपने आराध्य को निहारती रहे दर्शन उपरांत डिप्टी सीएम का काफिला मथुरा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गया मुख्यमंत्री मथुरा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इससे पूर्व डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे चप्पे-चप्पे पर सिपाही क्यों की तैनाती की गई।


इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11:11 मिनट पर माट पानी गांव एप्रोच मार्ग स्थित पवनहंस हेलीपैड पर उतरा जहां उन्हें अधिकारी व सिपाहियों द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात वृंदावन आगमन पर भाजपा नेताओं द्वारा विशाल पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भाजपा के बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उप मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया गया मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों पर यातायात को काफी समय पहले ही रोक दिया गया वहीं इस्कॉन मंदिर मथुरा वृंदावन मार्ग सहित कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया।


रिपोर्टर:- विकास अग्रवाल