डाइट प्राचार्य ने किया जीवन दाता पुस्तक का विमोचन


 


बरेली:- डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने कवि किशन स्वरूप सक्सेना द्वारा रचित जीवन दाता पुस्तक की प्रशंसा की बेसिक शिक्षा के लगभग 300 विद्यालयों में नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग से ही सेवानिवृत्त हुए कार्यालय अधीक्षक किशन सुरूप सक्सेना अब साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं उन्होंने बाल उपयोगी अनेक पुस्तकें लिखी हैं उनकी कहानी और कविताएं अक्सर आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी प्रसारित होती रही हैं इनकी छोटी कहानियां बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाल रही हैं उनके द्वारा लिखी गई जीवन दाता पुस्तक में लगभग 20 कहानियां बच्चों के लिए उपयोगी साबित हो रही हैं आज डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा तथाचार्य अजीत कुमार गंगवार ने उनकी पुस्तक की प्रशंसा की और उसका विमोचन भी डाइट में किया इस अवसर पर विकास क्षेत्र मीरगंज के वरिष्ठ एबीआरसी तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार उपस्थित रहे श्री सक्सेना ने डाइट एवं बीआरसी को भी पुस्तकें भेंट की।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा