बॉर्डर की सड़क खराब, हिचकोले खाने को मजबूर ग्रामीण


 


पीलीभीत/माधोटांडा:- बॉर्डर क्षेत्र की सड़क खराब होने के चलते आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों हिचखोले खाने पड़ रहे हैं मार्ग खराब होने के चलते आए दिन वाहन खराब होने से भी ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। मार्ग ठीक कराने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।


इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में अधिकतर सड़कें खराब है। पिछले वर्ष गड्ढा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जो सड़के बनाई गई थी। वह भी बदहाली के कगार पर पहुंच गई हैं। नौजलिया से सुंदर नगर होते हुए दूसरे राज्य को जोड़ने वाली सड़क बदहाल अवस्था में है। सड़क पर गहरे गड्ढे व बजरी उखड़ी पड़ी हुई है। यह सड़क मेला घाट होते हुए सीधे उत्तराखंड राज्य के खटीमा कस्बे को जोड़ती है। बॉर्डर के नौजलिया, बूंदीभूड़, कुतिया कवर, गभिया सहराई, बंदरभोज सहित कई गांव के लोग इसी सड़क से गुजर कर उत्तराखंड पहुंचते हैं। मार्ग ठीक ना होने के चलते कई बार वाहन खराब हो जाते हैं। इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा होती है। कई बार मार्ग निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधि आश्वासन दे चुके हैं लेकिन अभी तक मार्ग निर्माण नहीं कराया गया। बरसात के मौसम में इस सड़क से निकलना दूभर हो जाता है। हल्की सी बरसात में सड़क पर पानी भर जाता है।


रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह