भारत विकास परिषद इटावा मित्र शाखा इकाई के तत्वावधान मे आयोजित निशुल्क दन्त शिविर मे ऐतिहासिक जटिल सर्जरी सम्पन्न


 


इटावा:- श्री शंकर दयाल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर के सहयोग से भाविप मित्र शाखा इटावा द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमे, विशिष्ट अतिथि डा. हिमान्शु उपाध्याय (एटा) व शाखा अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविन्द चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । डा एस.एस. परिहार व डा. हिमांशु उपाध्याय ( सर्जन ) एटा द्वारा शिविर मे उपस्थित कुल 82 मरीजों का परीक्षण किया गया । इनमें साधारण मरीजों को चेक करने के बाद उचित परामर्श व निशुल्क दवाएं दी गई तथा 04 मरीजों को अन्य जटिल डेन्टल सर्जरी के लिए परिहार मल्टी स्पेशलटी डेन्टल क्लीनिक स्टेशन रोड इटावा पर भेजा गया ।


आवश्यक चेकप व टेस्ट के बाद इन मरीजो की सर्जरी की गई और इन्हें आवश्यक दवाएं भी वितरित की गई । इनमे से एक मरीज के मुँह में ट्यूमर होने के कारण जबडा बहुत ही खराब हालत में था जिसकी जटिल सर्जरी चिकित्सालय में विशेष डॉक्टरों की देखरेख मे की गई । जिनमे डा.एस.एस.परिहार ,एम.डी.एस. ( डेन्टल सर्जन ) तथा डा. हिमांशु उपाध्याय ,एम.डी.एस. ( डेन्टल सर्जन ) एटा ने सर्जरी करके खराब जबडे को निकाल कर आर्टीफिशियल जबडा लगाया । इटावा शहर मे पहली बार हुई इतनी जटिल सफल सर्जरी के लिए मरीज के परिजनो ने पूरी टीम की सराहना की व आभार प्रकट किया साथ ही भारत विकास परिषद की मित्र शाखा को इस निशुल्क सर्जरी सम्पन्न कराने के लिए बहुत धन्यवाद दिया । भारत विकास परिषद ,मित्र शाखा अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय ,राहतपुर व डेन्टल सर्जन डा. एस.एस. परिहार के सहयोग से नेत्र व दंत उपचार का ( सयुंक्त ) चिकित्सा शिविर इसी माह दि. 07 जुलाई को राहत पुर मे आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है । मित्र शाखा के पदाधिकारियों ने श्री शंकर नेत्र चिकित्सालय के प्रशासन व समस्त स्टाफ को सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद दिया तथा डेन्टल सर्जन डा. परिहार व उनके स्टाफ का आभार प्रकट किया।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी