बस स्टैंड व मैन रोड और सदर पालिका बाजार में महाबली द्वारा हटाया गया अतिक्रमण


 


इटावा/जसवंतनगर:- नगर पालिका की ओर से गुरुवार को बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार व नदी पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा व तहसीलदार रामानुज के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह नपा अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह यादव की देखरेख में किया गया।


थानाध्यक्ष अनिल कुमार संग भारी पुलिस बल व पालिका अतिक्रमण अधिकारी प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव टीम का दस्ता जैसे ही मुख्य बाजार व हाइवे बस स्टैंड चौराहे पहुंचे और दुकानों के सामने नालियों को खुलवाने हेतु रखे खोखों, धुप व बारिश बचने को लगाये तीन तिरपालो को हटाना शुरू किया तो हडक़म्प से अफरा तफरी मच गई। सभी दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखे समान को उठाकर अंदर रखना शुरु कर दिया। इस दौरान नगर पालिका टीम ने सड़क किनारे नालियों को बंद कर दुकानों के बाहर रखे सामान को कब्जे में किया। नपा ईओ ने बताया कि सदर बाजार में अबैधबअतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के समान को भी हटाया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए पैदल गुजरने वाले लोगों को बाजार में असुविधा का सामना ना करना पड़े इसी के चलते यह अभियान चलाया गया है। अवैध रुप से सामान की बिक्री करने वाले दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण की बदौलत आमजन को चौड़ी सड़क का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था। मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर भी यही स्थिति गई है। जिस पर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर सामान रखे होने के कारण बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर फुटपाथ की बजाय सड़क किनारे चलना पड़ता है। जिससे निरंतर हादसों का अंदेशा बना रहता है। बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जिसको देखते हुए नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने फल व सब्जी की रेहड़ियां लगाने वाले को भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर बैकुंड नाथ पांडे, केशव यादव, लाल कुमार यादव, नवनीत, राधा रमण, राम सिया, राजू आदि कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक