बरसात की पहली बारिश से खिले लोगों के चेहरे


 


झमाझम हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना.....


पीडब्ल्यूडी विभाग के नालों की खुली पोल,गांव हुआ जलमग्न..


नालो की सफाई न होने से दुकानों मकानों में घुसा पानी....


सहरानपुर:- सहरानपुर के ग्राम साढोली कदीम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती धूप और उमस भरी भीषण गर्मी के बाद गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है एक तरफ जहां बारिश के बिना सुखी फसलो में फिर से हरियाली लैला उठेगी उमाही खेतों में पर्याप्त पानी भर जाने से अब किसान धान की फसल की रोपाई कर सकेंगे ! बरसात की पहली बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं फसलों के लिए बारिश संजीवनी साबित होगी।


लेकिन बरसात होने से सलेमपुर गदा गांव में बने पीडब्ल्यूडी के नालो ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी जिससे लोगों के मकानों व दुकानों व मुख्य रास्तो पर कई -कई फीट पानी भर गया एवं प्राथमिक विद्यालय व स्वास्थ्य उपकेंद्र भी पूर्ण रूप से जलमग्न रहा जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि पी.डब्ल्यू.डी. के नालों की सफाई के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को चेताया है! लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांव में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण