बच्चों को शिक्षा देने के समय फोन पर ब्यस्त थी, शिक्षका अंशुल त्रिवेदी, कैमरा रोकने की कोशिश


 


पत्रकारों से भिड़े शिक्षक जावेद अहमद, मोबाइल छीनकर फेंकने का किया प्रयास


बहराइच:- शिक्षण कार्य के दौरान काफी देर तक फोन पर ब्यस्त दिखी शिक्षका अंशुल त्रिवेदी, जिसकी विडियो स्थानीय पत्रकार के कैमरे में हुई कैद, न्यूज़ कवरेज के दौरान शिक्षक खालदा बेगम ने पत्रकारों से भिड़ी और कवरेज रोकने का किया प्रयास    "कहा कि पहले लाओ परमिशन"


आइये हम आपको ले चलते है उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच अंतर्गत विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत चरसंडा माफी के प्राथमिक विद्यालय में जहाँ पर छात्र छात्रा घूम रहे है,  और विद्यालय में तैनात शिक्षका अंशुल त्रिवेदी कान में फोन लगाकर ब्यस्त थी जब उनकी नजर पत्रकारों की कैमरे पर पड़ी तो कान से फोन हटाकर रूम में भाग गई।


तो दूसरी तरफ विद्यालय में तैनात शिक्षक जावेद अहमद पत्रकारों से भिड़े और पत्रकारों की मोबाइल छीनकर फेकने का किया प्रयास।


आपको बता दे कि विद्यालय में तैनात सहायक इंचार्ज खालदा बेगम विद्यालय के रूम में आराम फरमा रही थी, जब ये बात सहायक इंचार्ज खालदा बेगम को पता चला तो ओ भी कहाँ पीछे रहने वाली थी,  अपना रौब झड़ते हुए, पत्रकारों से भिड़ गई और न्यूज़ कवरेज रोकने का किया प्रयास


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी