बच्चे बेहद उत्साहित,मगर गर्मी से हुए बेहाल


 


बरेली/मीरगंज:- यूं तो तैयारी 5 दिन पहले से ही परिषदीय शिक्षकों ने कर ली थी साफ सफाई के साथ ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में फूल पौधे भी खिल उठे ।वही लंबी छुट्टी के बाद आज बच्चे बड़े उत्साह के साथ विद्यालय तो आए लेकिन गर्मी में पसीने से लथपथ दिखाई पड़े। कहीं गई गुरुओं को विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शासन प्रशासन ने भी योजनाबद्ध तरीके से पहले दिन की शुरुआत की। अधिकारियों सह समन्वयक संकुल प्रभारियों को नामांकन जागरूकता हेतु स्कूल आवंटित किए गए और वहां पर प्रवेश उत्सव मनाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही अन्य सामग्री आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने केंद्र के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में बाकदा विदाई देकर स्थानांतरित किया इस कार्यक्रम को विभाग ने प्रथम मर्तबा दीक्षांत समारोह का नाम दिया। जिसमें एक तरफ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के हस्ताक्षर तो दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर थे इस योजना को न केवल अध्यापकों तथा बच्चों ने सराहा बल्कि अभिभावकों ने भी इसकी खूब सराहना की विकास क्षेत्र मीरगंज में भी खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह के निर्देशन में लाल बहादुर गंगवार वरिष्ठ एबीआरसी ने प्राथमिक विद्यालय करोरा गोटिया गैबरा कुतुबपुर जेपी तिवारी ने नगरिया सादात नथपुरा संजरपुर देवेंद्र कुमार गंगवार में दीवना ठिरिया ब्रह्मान गहबरा राजेश मिश्रा तथा राजेश रस्तोगी ने भी इसी प्रकार से कई विद्यालयों में शिरकत की बीएसए कार्यालय के माध्यम से सभी संकुल प्रभारियों को अन्य न्याय पंचायतों में दीक्षांत समारोह में शामिल होने के निर्देश दिए गए समस्त संकुल प्रभारी ठाकुर शैलेंद्र सिंह अतीक अहमद देव रतन गंगवार अनुज पाठक महेंद्र कुमार नवनीत कुमार आदि ने जहां अपनी न्याय पंचायत के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया उधर वरिष्ठ एबीआरसी लाल बहादुर गंगवार ने बताया है उसके समस्त न्याय पंचायत केंद्रों पर पहुंचा दी गई है इसी सप्ताह प्रत्येक परिस्थिति में विद्यालयों को प्राप्त हो जाएंगे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक