यातायात नियमो को लेकर प्रशासन हुआ शख्त


 


सहारनपुर:-यातायात नियमों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त वही सहारनपुर में हर रोज प्रशासन की यातायात को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी छोटे पुलिसकर्मियों को छोड़ कर अपने आप ही तीन वाहन चालको और पैट्रोल पर बिना हेलमेट पेट्रोल नही दिया जाने को लेकर सख्त है हर रोज जिले भर में यह तीन लोगो को बाइक सवारों का चालान किया जा रहा है और बिना हेलमेट के पेट्रोल और बगैर बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के किसी को भी गाड़ी चलाने नहीं दिया जा रहा है अगर कोई ऐसा करता दिखाई दे रहा है तो तो चालान या गाड़ी सीज की जा रही है।


जिसके सम्बंध में सीओ अर्पणा गुप्ता ने जाकारी देते हुवे बताया कि हर रोज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ये नियंत्रण चलता रहेगा लोगो को सड़क हादशो के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ,वही आज भी 200 वाहन चालको का चालान हुआ है वही अगर कोई चालान के बाद भी सबक नही लेता तो उसका दुबारा डबल चालान किया जायेगा ,जिसका जल्द रिजल्ट मिलेगा।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण