विश्व के प्रथम सीपी गांव के प्रथम चरण में त्रिफला सीपी होम का आधारशिला रखी


 


प्रयागराज:- आधारशिला इंग्लैंड से आए संत बाबा करनैल सिंह एवं पंडित देव राज मिश्रा गुरु जी ने रखी इसके बाद वृहद महायज्ञ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आए अभिभावक सहयोगी गण एवं त्रिपुरा परिवार के सदस्यों ने भाग लिया महायज्ञ के बाद सर्वप्रथम सभा का आयोजन किया गया जिससे हिंदू जैन मुस्लिम सिख ईसाई धर्म के धर्म गुरुओं ने इस कल्याणी योजना की सफलता के लिए प्रार्थना की इसके उपरांत सीपीओ का शिलान्यास किया गया।


संत बाबा कर्नल सिंह जी एवं पंडित देवराज मिश्री गुरु जी के कर कमलों द्वारा किया गया पीपला फाउंडेशन के विश्व व्यापारी इस मुहिम में समस्त सहयोगी गणों को साल मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर इस अवसर पर सम्मानित किया गया इस अभियान से जुड़े शहर के अलग विभिन्न राज्यों से आए लोग का सम्मान किया गया इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए संध्या के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार जैन ने कहा कि त्रिफला सीपी गांव के निर्माण से देश ही नहीं विदेशों से आने वाले स्लेवरी बरपाली से अभिभावक व बच्चों बच्चों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होने उन्होंने समाज के सभी वर्गों की अपील किया कि अभी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि प्रयागराज के नाम से से लेबर पॉलिसी में बच्चों का पूर्ण वर्ष के लिए विश्व में जाना पहचाना जा सके इस मौके फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर वाला जैन ने बताया कि समाज की अभी भी कुछ ऐसे वर्ग है जो वर्षों से अपेक्षित है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जन अभियान की आवश्यकता है डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने नेतृत्व में त्रिफला फाउंडेशन सेल्फी पॉलिसी के क्षेत्र में अब तक कई ऐसे कार्यों को कर चुके हैं जिसकी वजह से त्रिफला फाउंडेशन को सिर्फ लिक पॉलिसी के इलाज में पूरे तक कई ऐतिहासिक पूरे विश्व में जाना है।


 


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा