समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ


 


इटावा/जसवन्तनगर:- थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में छह शिकायतें आई जिसमें से मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने दो शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण समाधान दिवस में नहीं था कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था।


शनिवार को आयोजित इस समाधान दिवस में नगला केशों निवासी अचल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे भाई और भतीजे द्वारा मेरे हिस्से की जमीन जोत ली है ग्राम सिसहाट की पुष्पा देवी ने शिकायत की उनके खेत में पड़ा घूरा चोरी कर लिया गया है इसकी जांच की जाय, ग्राम डूडहा निवासी गंगाराम ने शिकायत की प्रार्थी की भूमि पर विपक्षी श्याम सिंह व विद्याराम निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं इसके अलावा ग्राम लोकपुरा के राकेश कुमार ने शिकायत की विपक्षी बालक राम द्वारा मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी, ग्राम जेनपुर नागर निवासी सुखवासी लाल ने शिकायत की विपक्षी राजेन्द्र सिंह द्वारा गाली गलौज व मारने की धमकी दी जा रही है ग्राम सिसहाट निवासी दर्शन लाल ने शिकायत की विपक्षी रामदास द्वारा प्रार्थी की स्वयं की भूमि पर विपक्षी रोड़ा बन कर परेशान कर रहे हैं इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह तालान, मुकेश चौहान व उपनिरीक्षक संजय सिंह, वनवारी लाल, जगपाल सिंह, चिन्तन कौशिक, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक