रेस्टोरेंट में बार चलाने की सुचना पर छापेमारी, मिला आपत्तिजनक सामान


 


रूड़की:- हरिद्वार रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बार चलाने की सुचना पर अपर उपजिलाधिकारी ( ASDM ) रविन्द्र सिंह बिष्ट ने अपनी टीम के साथ आज छापेमारी की है छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से काफी संख्या में शराब की खाली बोतले और कुछ हुक्के बरामद हुए है हांलाकि रेस्टोरेंट से शराब की भरी बोतले बरामद नहीं हो सकी है प्रशासन की टीम ने रेस्टोरेंट से CCTV कैमरों की DVR अपने कब्जे में ले ली है जिसके आधार पर अब यह पता लगाया जाएगा की रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बार चल रहा था या नहीं।


छापेमारी के बाद ASDM रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की उन्हें कई दिनों से सुचना मिल रही थी की इस रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब का बार चलाया जा रहा है आज हमने प्रशासनिक टीम के साथ यहां छापेमारी की है यहाँ पर शराब की खाली बोलते और कुछ हुक्के बरामद हुए है हालांकि काफी तलाश के बाद भी शराब की भरी हुई बोतले बरामद नहीं हो सकी है जानकारी मिली है की रेस्टोरेंट मालिक ने बार के लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया हुआ है जिस पर अब रोक लगाईं जायेगी।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता