पुलिस ने इस तरह से शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार 




कानपुर:- उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस को अब शायद अलादीन का चिराग मिल गया है. चिराग घिसते ही पुलिस को पता चल जाता है कि अपराधी कहा पर अपराध करने जा रहा है और पुलिस पहले से ही वंहा पहुंचकर अपराधी से मुठभेड़ कर उसको गोली मारकर घायल कर देती है. पुलिस के रिवाल्वर से निकली गोली केवल अपराधी के पैर में ही लगती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में जंहा पुलिस को पहले से ही जानकारी मिल गयी कि अपराधी अपराध करने के लिए किस जगह से जाएगा और पुलिस ने वंहा पहुंचकर अपराधी के पैर में गोली मारकर उसको गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश में बदनाम कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर जब योगी सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया तो उसके बाद पुलिस एक्शन मे आयी. रविवार रात कानपुर पुलिस ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रो में अपराधियों से मुठभेड़ कर पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहला एनकाउंटर बजरिया थाना क्षेत्र में किया. बजरिया थाने की पुलिस को पहले से ही पता चल गया कि इस क्षेत्र में आयुष नाम का अपराधी आजाद नगर में कोई वारदात करने जा रहा है।

पुलिस पहले से ही वंहा पहुंच गयी और अपराधी आयुष से मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से फायरिंग की गयी लेकिन अपराधी द्धारा चलायी गयी गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी जबकि पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी. एसएसपी की आईटी सेल ने सीसामऊ थाने के डिप्टी एसपी सूर्य पाल सिंह का बयान जारी किया जिसमे वह कह रहे है कि अपराधी की पहले से ही जानकारी मिल गयी थी कि वह कहा वारदात करने जा रहा है. पुलिस फ़ोर्स ने उसको रास्ते में पकड़ना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अपराधी आयुष के पैर में गोली मारकर उसको घायल कर दिया और पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया।