पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को पकड़ा


 


इटावा/जसवन्तनगर:- कस्वे में गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान पर चोरी की दो मोटरसाइकिल की ख़रीद फरोख्त के दौरान दो चोरों को धरदबोचा।


विवरण के अनुसार उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक व अजय कुमार ईगल मोटरसाइकिल नम्बर 2 पर तैनात दो कांस्टेवल के साथ सैफई रोड पर चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखविर ने सूचना दी कि सेन्ट्रल बैंक से पहले मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान पर एक युवक काले रंग की हीरो सीडी डॉन मोटरसाइकिल लिये खड़ा है वो चोरी की है उस पर अंकित नम्बर यूपी 84 ई 1728 है मुखविर की सूचना पर जैसे ही हम लोग दुकान पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार युवक व दुकान मिस्त्री भागने लगे जिनको हम लोगों से भाग कर पकड़ लिया,गाड़ी के कागजात माँगने पर नहीं दिखाये तो जब गाड़ी नम्बर को चेक किया गया तो उक्त नम्बर करिज्मा जेड एम आर मोटरसाइकिल का निकला पूछने पर उसने वताया कि में चोरी करने के जो गाड़ियां लाता हूँ उन गाड़ियों को मेरा दोस्त गौरब जो गाड़ियों का मिस्त्री है उसी की दुकान पर खड़ी रहती है और उसी के जरिये वेंचता हूँ या कोई व्यक्ति अपनी खराब गाड़ी लाता है तो उसमें पुर्जे डाल कर सही करके दे देता हूँ वहाँ पर खड़ी एक दूसरी हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल यू पी75जे4783 के बारे में पूछा गया तो वो गाड़ी जालोंनसे चोरी की गई थी जिसका नम्बर यूपी92जे8245था पंकज कुमार पुत्र रामदास निवासी मोहन की मड़ैया,गौरव उर्फ छोटू पुत्र लाखन सिंह निवासी गुलाब वाड़ी जसवन्तनगर इटावा को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक, अजय कुमार व कांस्टेवल सुधीर व आलोक नेआईपीसी की धारा411,413,419और420 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक