प्रदेश के एबीआरसी के हटाने के फैसले पर होगा पुनर्विचार


 



बरेली:- बेसिक शिक्षा निदेशक ने एबीआरसी लोगों को हटाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार से फ़ोन वार्ता में कहा कि फैसले पर पुनर्विचार होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह सिंह ने प्रदेश भर के ऐसे एबीआरसी को हटाने का फरमान जारी किया है जिनके विद्यालय अनुश्रवण की संख्या कम थी। जनपद बरेली में 5 दर्जन से अधिक एबीआरसी को पद से हटाने का फरमान जारी कर दिया गया था । उसकी तिथि भी 10 तारीख निर्धारित कर दी गई थी। इस आदेश से सर्व शिक्षा अभियान में हड़कंप मच गया आज भारत सेवा ट्रस्ट पर समस्त एबीआरसी जुटे उन्होंने सर्वप्रथम नुमाइंदगी कर रहे लाल बहादुर गंगवार जिला अध्यक्ष एबीआरसी संघ के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया तत्पश्चात संघ के द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें विभागीय कार्यों का जिक्र किया गया था जिस कारण से अनुश्रवण की संख्या कुछ कम रह गई थी केंद्रीय मंत्री को वस्तुस्थिति से पूरी तरह अवगत कराया मंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल से दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी उसके उपरांत निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह से उनके आदेश पर चर्चा की तत्पश्चात निर्देशक ने केंद्रीय मंत्री को फोन पर अपने आदेश पर पुनर्विचार करने को आशान्वित किया। बोले निर्गत किए गए विभागीय आदेश पर आप के आदेश अनुसार पुनर्विचार किया जाएगा।


सकारात्मक वार्ता के उपरांत जिले के एबीआरसी ओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन भी दिया की जुलाई माह से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी और निर्धारित विद्यालय अनुश्रवण मानक के अनुसार किए जाएंगे उधर जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉक्टर बी पी सिंह ने निर्धारित प्रपत्र पर पिछले 6 माह के कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण अतिशीघ्र मांगा है जिससे जिले स्तर पर संकलित सूचना डायरेक्टर बेसिक को प्रेषित की जा सकते केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पर मुख्य रूप से जुटे लाल बहादुर गंगवार इंद्रदेव त्रिवेदी कृष्ण स्वरूप सक्सेना रमेश सागर डॉक्टर देवेंद्र गंगवार जेपी तिवारी वीरेंद्र तोमर डॉक्टर शैली सिंह बलवीर सिंह अशोक कुमार कामता प्रसाद विवेक त्रिवेदी केपी यादव गुलाब राय केपी सिंह आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा