प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी इस जगह मजबूत सड़क, पढ़ें


 



लखनऊ:- विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में पहली बार नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाने जा रहा है। पहले चरण में पुलिस मुख्यालय और आईआईएम रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी को शामिल किया गया है। पहले फेज में 10 किलोमीटर प्लास्टिक सड़क का निर्माण होगा। जिसमे सबसे पहले पुलिस मुख्यालय के सामने की सड़क बनेगी। इस निर्माण में 10 टन प्लास्टिक कैरीबैग वेस्ट का उपयोग होगा जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी तो वहीं प्लास्टिक का बेहतर उपयोग भी हो सकेगा. प्राधिकरण सड़क निर्माण में केन्द्री य सड़क अनुसंधान संस्था न (सीआरआरआई) और हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीआई) से मदद ले रहा है।

प्लास्टिक वेस्ट से निर्माण होने वाली सड़क सामान्य सड़क के मुकाबले अधिक मजबूत होगी। लखनऊ विकास प्राधिकारण के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि बजरी, डामर और गिट्टी के साथ निश्चित तापमान में पॉलिथीन को मिलाये जाने से सड़क की ताकत में कई गुना बढ़ोत्तरी होती है। जिससे सड़क पर पानी ठहरने से भी सड़क को कोई नुकसान नहीं पहुचंता और ऐसी सड़कें लम्बे समय तक चलती है। प्लास्टिक कैरीबैग के साथ ही थर्माकोल, पान मसाला, दूध आदि की पैकिंग का भी इसमें प्रयोग किया जायेगा. पुलिस मुख्यालय के बाद आईआईएम रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी और एलडीए की पारा कॉलोनी में प्लास्टिक वेस्ट सड़क का निर्माण होगा।

मुख्य अभियंता के अनुसार एक किलोमीटर सड़क निर्माण में 7.50 से अधिक कैरीबैग का प्रयोग होगा! प्लास्टिक वेस्ट के इस मैनेजमेंट से प्रदूषण का स्तर तो कम होगा ही साथ ही साथ प्लास्टिक का इको फ्रेंडली यूज भी हो सकेगा! आपको बता दें कि इससे पहले देश में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल में प्लास्टिक वेस्ट से सड़कों का निर्माण हो चुका है!