नेपाल सरकार ने भारत के खाद्य पदार्थों पर लगाई रोक, पढ़ें पूरी खबर


 


बहराइच:- बीते लगभग हफ्ते भर से नेपाल ने भारत से जाने वाले खाद्य पदार्थों पर रोक लगा दी है जिससे भारत से खाद्य पदार्थों का नेपाल में व्यापार करने वाले व्यापारी बुरी तरह से परेशान है. उनका कहना है कि पिछले लगभग एक हफ्ते से वो नेपाल भंसार ( कस्टम ) कार्यालय में अपने फलों और सब्जियों से भरी गाड़ियों को लेकर खड़े है. लैब टेस्टिंग के नाम पे अधिकारियों ने सैंपलिंग करके खाद्य सामग्री को टेस्ट के लिए भेज दिया है लेकिन इसकी रिपोर्ट कब आएगी ये अभी तक नहीं बताया है।


भारत नेपाल सीमा पर भारत से जाने वाली खाद्य सामग्री की गाडियों को नेपाल के कस्टम विभाग द्वारा रोक लिया गया है सैकड़ों गाड़िया नेपाल कस्टम कार्यलय में कई दिनों से खड़ी हुई है गाड़ियों में रखी खाद्य सामग्री या तो सड़ चुकी है या सड़ने की कगार पर है गाड़ियों के ड्राइवर और व्यापारियों का कहना है कि वो कई दिनों से नेपाल कस्टम कार्यालय में रुके हुए है लेकिन न ही उनहे नेपाल जाने दिया जा रहा है और न ही भारत वापस ,ऎसी स्थिति में उनकी गाड़ियों में रखा माल सड़ने की कगार पर आ चुका है जिसकी वजह से उनका लाखो का नुकसान हो रहा है।


वहीं नेपाल के कस्टम चीफ शांतिराम निरौला का कहना है कि नेपाल के वाणिज्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि जो भी खाद्य सामग्री बाहर से आएगी उसका लैब टेस्ट करके ही नेपाल में प्रवेश करने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि कई गाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है और उन्हें आज से जिसकी रिपोर्ट पूरी है अंदर जाने दिया जाएगा।