मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जसवन्तनगर में सुबह चला एंटी रोमियों अभियान


 


इटावा/जसवन्तनगर:- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जसवन्तनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कस्बा क्षेत्र व कोचिंग संस्थानों में एंटी रोमियों धर पकड़ अभियान चलाया गया, महिलाओं व लड़कियों को वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नम्बर1090 के वारे में जानकारीदी गई सुबह छह बजे के समय थाना प्रभारी जसवंतनगर अनिल कुमार ने क्षेत्र की जनता में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराई व इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन चैकिंग की गई महिलाओं व छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी गई व एंटी रोमियो अभियान के तहत आवारा लड़कों को खदेड़ा गया।


क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार यह अभियान प्रतिदिन अमल में लाया जाएगा इस मौके पर थाना प्रभारी के आदेशानुसार थाना जसवंतनगर इ की एंटी रोमियो टीम द्वारा सुबह सुबह एंटी रोमियो अभियान चलाया गया । अभियान में कस्बे के विभिन्न कोचिंग संस्थानों व बाजार में एंटी रोमियो टीम ने पैदल गश्त कर छात्राओं व महिलाओ से उनके आने जाने के समय किसी प्रकार की दिक्कत व अन्य विषयों में जानकारी ली गई व उनको यू पी 100,1090 नंबर के विषय में जागरूक किया गया।


इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी उ0 नि0 सुरेश चंद्र , उ0 नि0 चिन्तन कौशिक , कांस्टेबल निशांत गौतम ,कांस्टेबल अंकित , महिला कांस्टेबल पूजा तिवारी व रोशनी पाण्डेय मौजूद रही।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक