महिला सशक्तिकरण माह जुलाई को दृष्टिगत रखते एसएसपी लखनऊ की एक और सराहनीय पहल 1 जुलाई से


 


लखनऊ:- एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा महिला सशक्तिकरण माह जुलाई के दौरान ई-रिक्शा के 10 प्रतिबंधित रूटों में से 05 रुट पर सिर्फ महिला ड्राइवरों को ई-रिक्शा के संचालन के लिए प्रातः 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक अनुमति दी गयी है, यह अनुमति पुरुष चालको को नहीं होगी ।


एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा महिला ई-रिक्शा चालको को गंज से निकलने वाले 5 रास्तो पर ई-रिक्शा के संचालन की अनुमति प्रदान की गयी है। जो निम्न है-


1- हजरतगंज से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल
2- बंदरिया बाग चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक
3- हजरतगंज चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा तक
4- हजरतगंज से अलका, मेफेयर, परिवर्तन-चौक, सुभाष चौराहा तक
5- हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, वाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह बाबू स्टेडियम,


पहले इस व्यवस्था को ट्रायल के रूप में 1 सप्ताह के लिए लागू किया जाएगा। एक सप्ताह के उपरांत इसका फीडबैक महिला चालकों से लिया जाएगा, जिससे इस योजना का विस्तार आदि किया जा सके । इस योजना से हज़रतगंज जैसे प्रसिद्ध मार्किट/क्षेत्र में महिला चालकों की आमदनी बढने की आशंका है और उनमे आत्मविश्वास बढ़ेगा।


एसपी ट्रैफिक को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है जो समय-समय पर महिला ई रिक्शा चालकों से फीडबैक लेंगे तथा क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज को इसका फैसिलिटेटर बनाया गया है।


रिपोर्टर:- अब्दुल रेहमान