लूट की झूठी सूचना देने वाला हुआ गिरफ्तार


 


बदायूँ:- आज यूपी-100 कन्ट्रोल रूम व चार्ली कन्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल नम्बर 7982880526 द्वारा मोहकिन अली पुत्र छोटे अली नि0 ग्राम पिपला थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ हाल निवासी ग्राम थल्लिया नगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ, 1,70,000 रू0 व एक मोबाइल की लूट की सूचना दी । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे व पीआरवी भी मौके पर पहुँची तो कालर ने बताया कि मैं थल्लिया नगला से दातागंज जा रहा था कि मूसाझाग बाजार के पास मे एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 06 बदमाशो ने रोका जिसमे 04 लोग अपना मुँह बाँधे हुये थे बोलेरो सवारो ने हमसे गुलड़िया का रास्ता पूछा तो मैं रास्ता बताने लगा इतने मे बोलेरो सवार लोगो ने मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और 1,70,000 रु0 व मोबाइल लूट कर बदायूँ की तरफ भाग गये । जब थानाध्यक्ष मूसाझाग द्वारा गहनता से जाँच की गयी तो जानकारी मे आया कि मोहकिन अली उपरोक्त का इसरार पुत्र नन्हे नि0 पिपला थाना हजरतपुर जिला बदायूँ से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है तथा पूर्व मे भी एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते रहते है, पैसे की बात को लेकर कालर मोहकिन अली, इसरार उपरोक्त को लूट की झूठी सूचना मे फंसाना चाहता था । इसी उद्देश्य से मौहकिन अली ने डायल 100 को झूठी सूचना दी । पूछताछ के बाद कालर मोहकिन ने यह बात स्वीकार कर ली है । मोहकिन अली उपरोक्त नोएडा मे रहकर फेरी का काम करता है । मोहकिन अली उपरोक्त को लूट की झूठी सूचना देने व क्षेत्र मे अशान्ति फैलाने के कारण चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 मे किया । जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । उक्त लूट की झूठी घटना का बदायूँ पुलिस पूर्णत खण्डन करती है तथा इस तरह की झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध बदायूँ पुलिस द्वारा भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी ।


रिपोर्टर:- अयास अंसारी