किल्ली बसरेहर मार्ग पर जल भराव,सड़क हुई तालाब में तब्दील


 


इटावा/बसरेहर:- विकासखंड क्षेत्र के कस्वा बसरेहर के इटावा बरेली हाईवे से निकली हुई लिंक सड़क बसरेहर किल्ली मार्ग पर जलभराव के कारण आम जनजीवन परेशानियों से भरा हो गया है कई ग्रामीणों का कहना है यह समस्या इतनी विकराल रूप धारण कर रही है फिर भी अधिकारी एक समस्या पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे पानी भरे होने के कारण करीब 1 किलोमीटर यह सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील होकर तालाब का रूप लेती जा रही है आए दिन इन गड्ढों में बाइक सवार गिरकर चोटिल होते हैं लेकिन प्रशासन पूरी तरीके से एक को लेकर बैठा हुआ जबकि इस सड़क के रास्ते करीब क्षेत्र के 200 गांव का जुड़ाव है और इन 200 गांव से करीब रोज 20 से 25000 नागरिक रोज अपने नैतिक कार्य के लिए आवागमन करते हैं वही कस्वा बसरेहर दिल्ली रोड पर 200 दुकानदार इस पानी भरे कीचड की फिसलन भरी से उनकी दुकानदारी पर खासा असर पड़ा है उनका कहना है कि हम लोगों की दुकान के सामने पानी भरे होने के कारण ग्राहक हम लोगों की दुकान पर नहीं पहुंचता है जिस कारण हम लोगों की दुकानदारी असर पड़ा रहा है। ग्रामीण महेश चंद्र उर्फ नीटू चंद्रपाल सिंह जितेंद्र कुमार शाक्य सुरेश चंद्र अनेक ग्रामीणों ने जानकारी दी।


रिपोर्टर:- राजेन्द्र