कमिश्नर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ


 


बरेली/मीरगंज:- मीरगंज तहसील मे कमिश्नर के आदेशो की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है , आपको बता दे कि कल कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने मीरगंज तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया था , जिसमे उन्हें बताया गया था कि तहसील में रजिस्टार आफिस सहित तमाम आफिस में प्राइवेट लड़के काम करते है ,जो बैनामा को चेक करते है और पैसों का लेन देन सब उनके द्वारा ही कराया जाता है ,कमिश्नर साहब ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात नही है अगर ऐसा होता है तो उनको हटाया जाएगा ,उनके निरीक्षण के अगले दिन ही रजिस्टार आफिस में प्राइवेट लड़के काम करते हुए हमारे कैमरे में आ गए , कैमरे को देख प्राइवेट कर्मी पीछे बाले गेट से होते हुए बाहर भाग गया ,अब आप खुद समझ सकते है कि सरकार और कमिश्नर के आदेशों का कितना डर तहसील प्रशासन को है ।जब इस बात को हमने एसडीएम मीरगंज रोहित यादव को बताया कि रजिस्टार आफिस में कमिश्नर साहब के आदेश के बाद भी प्राइवेट कर्मी काम कर रहा है तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो जांच कर कार्यवाही कराई जाएगी।


रिपोर्ट-स्नेह कुमार कुशवाहा