जिला मंत्री ने ओमजी बिरला को लोक सभा स्पीकर बनने पर दिल्ली जाकर दी बधाई


 


बदायूँ :- जिला मंत्री दीक्षा महेश्वरी और युवा भाजपा नेता सौरव महेश्वरी ने ओमजी बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाए जाने पर बधाई दी और सहसवान में विकास कराए जाने हेतु वार्तालाप किया दीक्षा महेश्वरी सहसवान के विकास के लिए कहीं ना कहीं मांग करती रहती है और भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत भी करती रहती हैं भाजपा के लिए एक मेहनती और जनता के बीच रहने वाली कर्मठ ईमानदार एवं जुझारू नेता के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी हैं लोकसभा चुनाव में भी जिला मंत्री दीक्षा माहेश्वरी ने जहां भाजपा का कार्यकर्ता वोट मांगने से डरता था वहां पर जाकर वोट मांगे और जनता को विकास का वादा किया ।


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव