जसवन्तनगर माथुर वैश्य समाज के रक्त दान शिविर में 110 यूनिट रक्त एकत्रित


 


  सैफई रिम्स के वाईस चांसलर ने किया शिविर का शुभारंभ


  एक दिन में रक्तदान का नया रिकॉर्ड


इटावा/जसवंतनगर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा जसवंत नगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज 110 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान किया।जो अपने आप मे सैफई और जसवंतनगर क्षेत्रों का रक्तदान के मामले में एक दिन का एक रिकॉर्ड है।


माथुर वैश्य समाज ने आज के दिन पूरे देश मे 168 से ज्यादा रक्तदान शिविरों को आयोजित कर 14000 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था।


इसी के तहत यहां नगर में भी राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन उ.प्र.ग्रामीण आयुर्विज्ञान मेडिकल विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। 


रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा.राजकुमार ने किया। विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष डॉ पीके जैन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आदेश कुमार भी मौजूद थे ।


नगर के छिमारा मार्ग पर  स्थित कमला वाटिका परिषर में आयोजित  शिविर में सुबह 10:00 बजे तक 10:00 बजे से  शाम 5:00 बजे तक  शिविर चला। विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक के डॉअभय कुमार एवं डॉ रोबिन गुप्ता के नेतृत्व में चार टेबलों पर वारी वारी से 2 से लोगों ने रक्तदान किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के स्थानीय अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने की। 


रक्तदान दिवस के महापर्व पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा राजकुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के प्रति आभार प्रकट किया। 


मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आदेश कुमार ने कहा कि हरदान से आगे है रक्तदान।उन्होंने विशेष तौर से रक्तदान दाताओं को बताया कि आपका दिया हुआ रक्त से लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। संकाय अध्यक्ष डा पंकज जैन ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहाकि इस तरह के प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए। 


कार्यक्रम का संचालन बरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी वेदव्रत गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी जसवन्तनगर व्लाक प्रमुख अनुज मोन्टी यादव रहे इस अवसर पर राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुप्ता,शिविर प्रभारी रवि गुप्ता बंटी, सह प्रभारी मणि शंकर गुप्ता एवं लविन गुप्ता, महामंत्री पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, महामंत्री वंदना गुप्ता, कोषाध्यक्ष मधु गुप्ता, आशा गुप्ता , गोविन्द गुप्ता, ब्रह्म शंकर गुप्ता, भोला नाथ गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, महेश गुप्ता, राकेश पचाधरी, प्रदीप गुप्ता, डॉ अरुण मरोठिया, डॉ कल्पना मरोठिया आदि का विशेष सहयोग रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक