हाईकोर्ट की जज ने ग्राम न्यायालय के लिए चिंह्ति भूमि का निरीक्षण किया


 


इटावा/बसरेहर:- हाईकोर्ट की जज नाहिद आरा मुनीफ एंव जिला जज दिलीप यादव इटावा ने शनिवार को सैफई तहसील पहुंचकर जायजा लिया तथा एसडीएम सैफई हेम सिंह के साथ तहसील में अस्थाई रूप से संचालित किए जाने वाले ग्राम न्यायालय कक्ष का भी निरीक्षण किया कुछ छोटी कमिया थी उनको ठीक कराने का निर्देश दिया।


एसडीएम सैफई ने हाईकोर्ट की जज को पैरामेडिकल कॉलेज के पास ग्राम न्यायालय खोले जाने के लिए चयनित की गई 50 बीघा जमीन दिखाई।यह जमीन तहसील कार्यालय से दो किलोमीटर,थाने से तीन किलोमीटर, अस्पताल से एक रेलवे स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूरी पर है। भूमि दस एकड़ है।जमीन की भौगोलिक स्थिति देख कर जज ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने यह भी कहा ग्राम न्यायालय के लिए चयनित की गई भूमि में ही आवास भी बनाए जाएंगे।इस मौके पर एडीजे जज डॉ विजय कुमार,सीजेएम जज राहुल आनंद, क्षेत्राधिकारी सैफई मस्सा सिंह, तहसीलदार सैफई अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रदेव यादव सहित समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहा है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक