गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम बांटी गई दवाइयां


 


रिपोर्टर:- थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में दो बच्चों की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और गांव में पहुंचकर दवाएं बांटी। झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद उपचार के दौरान गांव नगला बने में बच्ची की मौत व उनवा संतोषपुर में दिमागी बुखार से बालक की मौत के बाद विकासखंड बसरेहर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांव में कैंप लगाकर दवाएं वितरित की, जिसमें बुखार व डायरिया की दवाएं दी गयी।बताते चलें चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बने गांव में 3 वर्षीय बालिका राधिका पुत्री विनोद कुमार उर्फ भूरे की डायरिया हो जाने पर झोलाछाप डॉक्टर ने उपचार के दौरान इंजेक्शन लगा दिया था।जिससे उसकी हालत बिगड़ी गयी। और उसकी मौत हो गई।वहीं क्षेत्र के उनवा संतोषपुर गांव में 6 वर्षीय अमरदास शाक्य का पुत्र अंकित कुमार को दिमागी बुखार आ जाने से सैफई पीजीआई में दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और दोनों गांव में पहुंचकर कैंप लगाकर व घर-घर जाकर सभी ग्रामीणों को दवाई बांटी।बसरेहर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विकास सचान ने बताया कि नगला बने में पांच सौ लोगो को देख उनको दवाइयां वितरित की गई वही संतोषपुर उनवा में तीन सौ पचास लोगो को देख उनका उपचार किया गया और दवाइयां बांटी गई।उनके साथ फार्मासिस्ट मनोज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांव में पहुंची।और बुखार व डायरिया की दवाई दी गई।


रिपोर्टर:- राजेन्द्र