एक जुलाई से ही सभी विद्यालयी व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द हों : रमेश पंकज


 


बदायूँ:- ब्लॉक संसाधन केन्द्र दातागंज पर विकास क्षेत्र के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/इंo प्रधानाध्यापक ब संकुल प्रभारियों की एक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज द्वारा ली गई। बैठक में खन्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में एक जुलाई से ही सभी व्यवस्थाएँ चाक चौबन्द होनी चाहिए। कोई भी बच्चा विद्यालय आने से वंचित न रहे। परिवार सर्वेक्षण कर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नाम विद्यालय की दीवारों पर अंकित किये जायें। मध्यान्ह भोजन नियमित, मीनू अनुसार स्वच्छता पूर्ण तरीके से बने।


प्रार्थना स्तरीय गतिविधियों में नैतिक एवं संस्कृति के सम्बंध में रोजाना किसी न किसी बच्चे का संभाषण होना चाहिए। शारदा कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधान, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की जाये। माँ समूह क्रियान्वयन की स्थिति में हो। ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन एक-एक घण्टा हिन्दी ब गणित का शिक्षण होना चाहिए।
9 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन होगा। अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। विद्यालय में कोई भी बच्चा आधार कार्ड रहित न हो।सभी रसोइयों के बैंक खाता जमा करें। आदि निर्देश अध्यापकों को अक्षरशः पालन हेतु दिये गए।


इससे पूर्व बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री माधव सिंह द्वारा शिक्षक साथियो को सम्बोधित करने के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र सक्सेना, फरहत हुसैन, प्रेम सिंह, सीमा राजन, वीरेश सक्सेना, रामवीर, अनगपाल सिंह, दीपा गुप्ता, इन्दुप्रभा सक्सेना, अरुण कुमार, सुनील कश्यप, अनूप शंखधार, सतीश चन्द्र, जसवीर सिंह, सुशान्त सक्सेना, विमल कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र पाल शाक्य आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता