डिप्टी सीएमओ की टीम का झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान पर छापा,6 दुकाने सील


 


बसरेहर:- चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम बीना में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा लगाई गई इंजेक्शन से 3 वर्षीय बच्ची राधिका की हुई मौत से स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आकर क्षेत्र के करीबन आधा दर्जन झोलाछाप डॉक्टरों दुकानों पर छापेमारी कर उनके खिलाफ लिखित कार्रवाई कर दुकानों को बंद कर सील कर दिया गया। कई दुकानों पर तो भारी मात्रा में इंजेक्शन व खाली पड़ी बोतलें बरामद की गई।वही एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर तो अंदर एक बड़े हॉल में 5 बेड पड़े हुए थे।जिन पर दो महिला मरीजों को बोतल चढ़ाई जा रही थी।उन महिला मरीजों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से बसरेहर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया और झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल का शटर बंद कर दुकान को सील कर दिया गया इटावा जनपद के डिप्टी सीएमओ महेश चंद्रा ने बताया की इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से मरीज लास्ट स्टेज पर पहुंच जाता है फिर उसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती और इसी कारण उसकी मौत हो जाती है इसी वजह से इन झोलाछाप डॉक्टर को पर सख्ती की गई और छापेमारी की जा रही है और यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। बसरेहर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विकास सचान ने बताया की अभी क्षेत्र में कई और झोलाछाप डॉक्टर है जो गलत तरीके से लोगो का उपचार कर रहे है उनके ऊपर भी जल्द करवाई की जाएगी।


रिपोर्टर:-राजेन्द्र