दबंगों ने भैंसों के तबेले में तब्दील कर रखा स्कूल, कहां पढ़ें बच्चे


 


इटावा/जसवंतनगर:- ब्लाक क्षेत्र के महामई गांव के एक सरकारी स्कूल को गांव के दबंगों ने भैसों के तबेले में तब्दील कर दिया है तो भला ऐसे में बच्चे कहां पढ़ेंगे? यहां स्कूल परिसर में भैंसे बंधती हैं और कमरों में गोबर के कंडे रखे जाते हैं।


एक दिन बाद से नया शिक्षा सत्र चालू हो जायेगा है और बच्चों का स्कूल आना भी धीरे-धीरे चालू हो जायेगें लेकिन जसवंतनगर के महामई गांव के एक सरकारी स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गांव के दबंगों ने भैसों के तबेले में तब्दील कर दिया है तो भला ऐसे में बच्चे कहां पढ़ेंगे. यहां स्कूल परिसर में दीवार के सहारे भैंसें बंधती हैं और कमरों में गोबर के कंडे रखे जाते हैं. इससे ना केवल छात्रों को पढ़ाई वंचित होना पड़ सकता है। शिक्षा विभाग में दबंगों का इतना आतंक है कि कोई सुनवाई नहीं होती। ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित मामले में ग्राम प्रधान महिला के प्रतिनिधि से स्कूल के भीतर मवेशियों के बांधे जाने पर ऐतराज करने को कहा तो प्रधान प्रतिनिधि ने अनसुनी करने बाद ग्रामीणों से स्कूल में भैंस बांधने वाले दबंगों से मवेशियों को हटाने की बात कहते ही उनको सीधी धमकी मिलती है।


रिपोर्टर:-सुबोध पाठक