दातागंज में कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी का वार्षिक उत्सव व युवा सम्मेलन


 


बदायूँ:- दातागंज में कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम की आयोजक नेहरू महिला विकास समिति दातागंज संस्था रही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. धर्मेन्द्र कश्यप सांसद ऑवला, मा. राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज रहे अध्यक्षता श्री गंभीर सिंह पीसीएस सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद ने की। मुख्य अतिथि मा. धर्मेंद्र कश्यप व विधायक मा. श्री राजीव कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा युवाओं को जागरूक करने का जो वीणा कौशिक सक्सेना ने उठाया है वो कविले तारीफ है और कौशिक सक्सेना जी का उत्साह वर्धन करते हुये सांसद जी ने कहा जरुरत पड़ने पर कौशिक जी आपकी संस्था के लिए तन मन और धन से मैं हमेशा तैयार हूं विधायक मा. राजीव कुमार सिंह ने कहा कौशिक सक्सेना जी कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से जो युवाओं को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं वास्तव में यह प्रसन्सनीय कार्य है पूर्व चेयरमैन लोकप्रये भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने कहा कौशिक सक्सेना व उनकी पत्नी श्रीमती सविता सक्सेना दोनों ने ही युवाओं को नित नये आयामों तक पहुंचाने व जागरुक करने का काम किया है।



कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए समिति की अध्यक्ष श्रीमती सविता सक्सेना एवं सचिव श्री कौशिक सक्सेना जिन्होंने बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से आज दातागंज के व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को जागरूक करने का काम किया है जब भी कभी नगर में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या स्वच्छता मिशन के तहत या कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो तो कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के संचालक कौशिक सक्सेना व सविता सक्सेना को याद किया जाता है और उनकी छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश देते हैं आज कृतिका यूथ डेवलपमेंट एकेडमी के छठवां वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कम्प्यूटर एजुकेशन में तहसील टॉप करने वाले श्वेतांक चतुर्वेदी, तथा कक्षा में प्रथम आने वाली प्रीति पाल, द्वितीय रहे विमल श्रीवास्तव, तथा तृतीय रहे विशाल गुप्ता को सांसद व विधायक ने सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता, समाजसेवी सुबोध गुप्ता, एबीआरसी फरहत हुसैन, गीतांजलि सक्सेना, सूरज सक्सेना, राकेश सक्सेना, आकाश रंजन हिमांशु सक्सेना, ज्ञानेन्द्र सभासद, केशव गुप्ता सभासद, संतोष यादव सभासद, विपिन शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हरीश सक्सेना ने किया।


रिपोर्टर - मनोज गुप्ता