दातागंज के अध्यापक हरिश्चन्द्र सक्सेना ने पहाड़ो की वादियों में कराया योग


 


बदायूँ:- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर के नवाचारी शिक्षक हरिश्चन्द्र सक्सेना ने अल्मोड़ा प्रवास के दौरान पहाड़ो की वादियों में योग करा, योग परम्परा को जीवित रख कर योगाचार्य की भूमिका का निर्वहन किया एवं योग की सामाजिक उद्देश्य के साथ व्यक्तिगत क्षेत्र में उपस्थिति दी।आपको बताते चलें कि अध्यापक हरीश चंद्र सक्सेना कुशल अध्यापक होने के साथ-साथ हर काम को कुछ अलग हटकर नये अंदाज में प्रस्तुत करने में एक चर्चित अध्यापक रहे हैं उसी में से एक है आज का योग दिवस जो की उन्होंने पहाड़ों की वादियों में मनाया। योग एवं प्राणायाम के अंतर्गत कपाल भाति, अनुलोम विलोम, उज्जायी, भ्रामरी, कराने के साथ हाथ पैर, कोहनी, कलाई, गर्दन, आंखों को आराम देने के लिए क्रियाये कराई गई। श्री सक्सेना द्वारा बताया गया कि गोंग साधना द्वारा असाध्य रोगों पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है। और दीर्घ स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।


श्री सक्सेना ने अपनी अनूठी पहलो के द्वारा अपना एक अलग स्थान बनाया है। गत वर्ष भी मेरठ में विवाह कार्यक्रम में भी 21 जून को रिश्तेदारों को योग करा स्वस्थ रहने को प्रेरित किया था।


इस अवसर पर अनुष्का सक्सेना, डॉo अनिरुद्ध शर्मा, रेणु सक्सेना, साधना शर्मा, आंशिका सक्सेना, सम्भव शर्मा, अर्णव शर्मा , रवि कठेरिया के साथ साथ बहुत से स्थानीय नागरिकों ने भी योग कार्यक्रम का लाभ लिया।


रिपोर्टर:- मनोज कुमार