बलरई मैं राजधानी की चपेट मैं आकर चार की मौत, जाने पूरा मामला


 


अवध एक्सप्रेस मैं यात्रा कर रहे थे मृतक रेलयात्री।


लूप लाइन मैं अवध के रुकने से नीचे उतरे थे रेलयात्री जनरल टिकट होने के कारण टीटी के खदेड़ने से कोच चेन्ज करने के दौरान हुआ हादसा रन ओवर


इटावा/बलरई:- सियालदह से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से कानपुर रेलखंड के बलरई रेलवे स्टेशन के पास 4 रेलयात्री टकरा गए। जिससे उनकी मौके पर हो मौत हो गई। इस घटना से रेल प्रसाशन मैं हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बलरई थाना निरीक्षक सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।


सोमवार को सियालदह से चलकर नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुबह सात बजे करीब कानपुर रेलखंड के बलरई रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी। उसी दौरान गोरखपुर से चलकर बांद्रा टर्मिनल जा रही अवध एक्सप्रेस भी बलरई के निकट राजधानी के आगे थी। जिसके चलते रेल अधिकारियों ने अवध को लूप लाइन मैं खड़ा कर दिया था और राजधानी को निकाल रहे थे। उसी दौरान अवध के रेलयात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन पर आ गए। तभी तेजगति से आई राजधानी की चपेट मैं 4 रेलयात्री आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से रेल प्रसाशन मैं हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची बलरई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। मरने वालों मैं से अभी तक चार की पुष्टि हो सकी है।


खम्बा नम्बर1181/05/07के बीच मौके पर चकरनगर क्षेत्राधिकारी चन्द्र पाल सिंह, sho बलरई सन्तोष त्रिपाठी, sho जसवन्त नगर अनिलकुमार, rpf si skb, आमोद कुमार, जीआरपी sho कमला शंकर वर्जन CPRO इलाहाबाद:-सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि अप 19040 अवध राजधानियो के प्रीसीडेंस के लिये बलरई अप लूप लाइन (हाई लेवल प्लेटफार्म) पर समय 6:31 उक्त चारौ पैसेंजर कौशाम्बी के निवासी है जो एकदूसरे के कजिन है ये कानपुर से सूरत जा रहे थे जनरल का टिकट होने के कारण वो स्लीपर कोच से पीछे जनरल कोच मे रांग साइड अप मैन लाइन के पास से जा रहे थे इतने में अप 12313 राजधानी एक्सप्रेस समय 7:00 बजे BBL अप मैन लाइन से पास हुई और ये चारो रन ओवर हो गये जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
7:29 पर अवध को अप लूप लाइन से चलाया गया। समय 8:30 पर बाडी डिस्पोजल व अग्रिम कार्यावाही हेतु जीआरपी जसवन्तनगर आरपीएफ शिकोहाबाद साइट पर पहुंचे ।सोमवार सुबह बलरई स्टेशन पर कानपुर से दिल्ली जाने वाली राजधानी की चपेट मे आने से चार यात्रियो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी सभी यात्री जिला कौशाम्बी से सूरत गुजरात मजदूरी करने जा रहे थे। यह घटना टीटीई द्वारा स्लीपर कोच जवरन निकाले जाने के बाद जनरल कोच में गलत साइड से उतरते समय घटी है। इस दर्दनाक घटना के बाद चोरो ओर से रोने की आवाजे सुनाई दे रही थी तथा सभी लोग टीटीई को कोसते नजर आ रहे थे।


जानकारी के अनुसार अवध एक्सप्रेस सुबह 6ः31 मिनट पर सिग्नल न मिलने के कारण बलरई स्टेशन पर लूप लाइन पर खडी हो गयी। तभी खम्वा नम्वर 1181/1107 के बीच खडे अवध एक्सप्रेस के टीटीई ने जनरल की टिकट लेकर स्लीपर क्लास मे यात्रा कर रहे जीतू उम्र 20 वर्ष पुत्र राजेन्द्र कुमार ,लाल चन्द्र उम्र 19 वर्ष पुत्र जवाहर लाल, सुरेन्द्र उर्फ गुरूमान सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र भैयालाल तथा पिंटू उम्र 19 वर्ष पुत्र छुटई निवासीगण ग्राम जुगराजपुर थाना कौशाम्बी को टीटीई ने स्लीपर से जनरल कोच मे जाने के लिये मजबूर कर दिया बताते है कि टीटीई उनसे कोच में रहने के पैसे मांग रहा था और बिना सोचे समझे इन यात्रियो को उल्टी साइड से गाडी मे से उतार दिया। स्लीपर से उतरकर सभी यात्री जनरल कोच की ओर जा रहे थे तभी कानुपर से दिल्ली जा रही 2313 राजधानी एक्सप्रेस 6ः55 मिनट पर बलरई स्टेशन से गुजरी जिससे चोरो की दर्दनाक मृत्यु हो गई जैसे ही राजधानी गुजर गई तब अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोगो में हंडकम्प मच गया मरने वाले यात्रियो के सिर फटे हुये थे तथा शरीर पर गंभीर चोटे थी सभी यात्री कौशाम्बी से गुजरात के सूरत मे किसी कंम्पनी मे काम करने जा रहे थे। सभी एक दर्जन यात्री कानपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे बैठे थे। सभी यात्रियो की उम्र 18 से 20 बर्ष की बतायी जा रही है तथा सभी अविवाहित थे। घटना की खवर मिलते ही आसपास के ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी चकननगर चन्द्रपाल सिंह मौके पर पहुॅच गये और उन्होने घटना की जानकारी ली। ग्रामीणो में टीटीई के प्रति जमकर आक्रोस था सव टीटीई को ही ढूड रहे थे जबकि पुलिस ग्रामीणो को शांत करने की कोशिश कर रही थी 7 बजकर 29 मिनट पर लूप लाइन से अवध एक्सप्रेस को रवाना किया गया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक