अवैध शराब वनाने की भट्टी पकड़ी


 


इटावा/जसवंतनगरः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कस्वे के मोहल्ला कंजड कालोनी ने अवैध शराब के बनाने एवं बिक्री करने पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में छापा डालकर एक महिला को 10 लीटर की कच्ची शराब तथा शराब के बनाने के उपकरण सहित गिरफतार किया है।


विववरण के अनुसार सोमवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने को सूचना मिली कि कंजड कालोनी में बडे स्तर पर कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है तो उन्होने मए फोर्स के कालोनी की घेराबंदी की पुलिस को देखकर बहां मौजूद महिला पुरूष भाग खडे हुये इसी बीच एक घर मे घुसी बहां पर भटटी चढी हुई थी और शराब बनाई जा रही थी पुलिस ने घेराबंदी कर बहां मौजूद शराब बना रही अभियोक्ता सरिता उर्फ श्रद्धा कंजर पत्नी राजेंद्र कंजर निवासी केस्ट थाना जसवंतनगर इटावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए एवं बरामद 150 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 198 (19) धारा 60(1)60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त सरिता उपरोक्त को जेल भेजा गया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक