2020 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होगा तैयार- मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय







सुल्तानपुर:- निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरिक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ये एक्सप्रेस वे अगले वर्ष अगस्त तक 2020 तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 340 किलोमीटर तक बन्ने वाली इस सड़क का भूमि अधिग्रहण का कार्य 96 प्रतिशत तक पूरा हो चूका है और आने वाले 15-20 दिनों में अदिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।  पॉवर लाइन, ट्रांसफार्मर और ट्यूबेल जैसी चीजों को भी इस महीने के अंत तक हटा दिया जायेगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इस रस्ते में पेड़ की कटाई भी लगभग पूरी हो चुकी है, बचा हुआ पेड़ भी इस महीने तक कटवा दिया जायेगा। उन्होंने की सुल्तानपुर क्षेत्र में पैकेज 3 में 53 प्रतिशत और पैकेज 4 46 प्रतिशत मिटटी की पटाई का कार्य हो चूका है और बरसात से पहले उन पर गिट्टी पटाई का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

निरिक्षण के दौरान कमियो के सवाल पर मुख्य सचिव अनूप चंद्र पण्डे  ने कहा की जहाँ कमियां पाई गई है उसे अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने साफ़ कहा की कार्य की गुणवत्ता को देखकर ही सरकार पैसे रिलीज करेगी। अगर कमियों पाई जाती है तो उसे तोड़वा कर दोबारा बनवाया जायेगा और उसके बाद पेमेंट किया जायेगा।