थाना मिर्जापुर में दर्ज हिस्ट्रीशीटर के अपहरण कांड का मुकदमा निकला झूँठा


 


शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाँथ लगी जब पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है जब इस हिस्ट्रीशीटर के अपहरण कांड के विषय में पूछताछ की गई तो ऐसा सच सामने निकल कर आया कि जिसको सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई दअरसल पुलिस ने जिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया उसकी सगी मां ने करीब एक वर्ष पूर्व अपने हिस्ट्रीशीटर बेटे के अपहरण की झूँठी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद थाना मिर्जापुर में दर्ज कराई गई थी इतना ही नही उक्त हिस्ट्रीशीटर की माँ ने गॉव के ही चार लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था|


उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अंतर्गत गाँव इस्लामनगर निवासी श्रीमती खातून ने 15/11/18 को मिर्जापुर थानें में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे गुड्डू को मारनें के उद्देश्य से हमारे गाँव के ही मदीना,अल्लाह रक्खा ,तहशीम,शादर खां ने अपहरण कर लिया कर हत्या कर दी है|जहाँ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतू कड़े निर्देश दिए और समय समय पर केस की समीक्षा का जिम्मा खुद पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने खुद लिया जहाँ थाना प्रभारी सुधाकर पांडेय और उनकी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढाई घाट चौराहे के निकट फरुखाबाद रोड पर 315/ बोर देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है|


आपको बता दें कि पुलिस की कड़ी पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ने बताया कि उसनें अपने साथियों के साथ जनपद फरुखाबाद शमशाबाद से 2 भैसे चोरी की थी जहाँ पैसों के लेन देन को लेकर उसका अपने साथियों के साथ विवाद हो गया था जिसके चलते उनको झूठा फंसाने के लिए अपनी मां और भाई के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रच डाली जिसके बाद मैं यहां से बाहर नौकरी की तलाश में चला गया जहाँ बागपत व पानीपत में अपना नाम पता बदल कर सलमान बरेली का निवासी दर्शाकर नाम रख लिया और नौकरी करनें लगा लेकिन नौकरी के साथ साथ जब चौरी जैसी घटनाओं में शामिल होना होता था तो हम छुट्टी लेकर अपनें क्षेत्र में आकर अपनें साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपना खर्चा चलाकर काम चलाते थे और फिर अपनी नौकरी पर लग जाते थे यह क्रम लगातार जारी रहा लेकिन साथियों से विवाद होनें और उन्हें फंसानें के लिए मैनें अपनें माँ और भाई के द्वारा अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया और हम नौकरी करते रहे लेकिन पुलिस अधीक्षक डाक्टर एस चिनप्पा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य द्वारा अपहरण की इस घटना को गंभीरता से लिया गया जहाँ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य के पर्यवेक्षण में क्षेत्राअधिकारी जलालाबाद प्रभारी निरिक्षक थाना मिर्जापुर सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जहाँ पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 13/04/19 को सुबह अपर्हत गुड्डू को ढाई घाट चौराहे के निकट फरूखाबाद रोड पर मय एक अदद देशी तमंचा 315/बोर व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसका थाना मिर्जापुर का मजरिया एच0 एस0 न0 82A है|जिसके विरुद्ध भिन्न भिन्न धाराओं में 19/मुकदमें पंजीकृत हैं|जहाँ इस खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम का उत्साह वर्धन कर दस हजार रुपये देकर पुरस्कृत करनें को कहा है|