मेरठ में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश 


 



मेरठ:- वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर तेज बारिश एवं आंधी भी दर्ज की गई है। आने वाले 24-48 घंटे में मेरठ में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि आधी मई गुजरने के बावजूद मई में सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है।


दो दिन पहले मेरठ सहित आसपास के क्षेत्रों में आंधी के बाद मंगलवार को तेज धूप से मौसम का मिजाज तीखा रहा। लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर से स्थितियां बदली। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ एवं राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बुधवार का बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी। सुबह आसमान में बादल छाए और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी और हवाओं से गर्मी से राहत मिली। दस बजे के बाद बारिश में तेजी आई। करीब पौने घंटे तक हुई हल्की से मध्यम बारिश से मेरठ के मौसम बदल गया।



दिन का पारा 34.6 डिग्री, रात का पारा भी गिरा मेरठ मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 34.6 और रात का 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन में 1.2 डिग्री सेल्सिसय की गिरावट हुई जबकि रात का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस गिर गया। बीते 24 घंटे में मेरठ में 2.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसमें बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच दो मिमी जबकि मंगलवार को 0.8 मिमी बारिश हुई। फिलहाल मेरठ में दिन का पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है।


18 मई तक सुकून देता रहेगा मौसम, मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश का यह दौर अभी 18 मई तक जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी भी संभव है। इससे दिन का पारा सामान्य से कम बना रहेगा। 



रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर